डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक कोटा हासिल कर चुकीं भारतीय महिला निशानेबाज यशस्विनी देसवाल ने चौथी ऑनलाइन अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। आस्ट्रिया के मार्टिन स्टेम्फल ने 10 मीटर एयर राइफल में 253.8 शॉट के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। उन्होंने क्वालीफिकेशन राउंड में विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए 633.7 का स्कोर किया।
10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में आशीष डबास 243.1 स्कोर के साथ दूसरे नंबर पर रहे जबकि अनीश भानवाला ने 222.3 के स्कोर के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। 10 मीटर एयर राइफल में भारत के ही रुद्राक्ष पाटिल दूसरे और विष्णु शिवराज पंडियन तीसरे स्थान पर रहे। शनिवार को हुई इस चौथी ऑनलाइन अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में 11 देशों के निशानेबाजों ने भाग लिया।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3dmrSZL
.
No comments:
Post a Comment