Tuesday, June 2, 2020

बुंदेसलीगा : लिपजिग ने कोलोगने को 4-2 से हराया

https://ift.tt/3dt6h1C

बर्लिन, 2 जून (आईएएनएस)। स्टार स्ट्राइकर टिमो वेर्नर के सीजन के 25वें गोल की मदद से आरबी लिपजिग ने जर्मन लीग बुंदेसलीगा में खेले गए 29वें राउंड के मुकाबले में कोलोगने को 4-2 से मात दी।

सोमवार को हुए इस मुकाबले में जॉन कोरडोबा ने सातवें मिनट में ही कॉर्नर से गोल करके कोलोगने को 1-0 से आगे कर दिया। हालांकि एस रोमा से लोन पर आए पैटिक शिक ने 20वें मिनट गोल दागकर लिपजिग को 1-1 से बराबरी दिला दी।

लिपजिग ने इसके बाद 38वें मिनट में क्रिस्टोफर कुंकु और 50वें मिनट में टिमो वेर्नर के गोल के सहारे स्कोर को 3-1 तक पहुंचा दिया।

इसके बाद कोलोगने ने भी 55वें मिनट में एंथनी मोडेस्टे के गोल से मैच में वापसी करने की कोशिश की, लेकिन इसके दो मिनट बाद ही डेनी ओलमो ने गोल दागकर लिपजिग की बढ़त को 4-2 कर दिया। ओलमो का बुंदेसलीगा में यह पहला गोल था।

इस जीत के बाद लिपजिग की टीम अंकतालिका में तीसरे नंबर पर कायम है जबकि कोलोगने 11वें नंबर पर है। कोलोगने को सीजन की 15वीं हार झेलनी पड़ी है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Bundesliga: Leipzig defeated Kologne 4-2
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2U0B6mN

No comments:

Post a Comment