Monday, June 1, 2020

शोक: मेलबर्न ओलंपिक में 3 स्वर्ण जीतने वाले धावक मोरो का निधन

https://ift.tt/2XiXVE8

डिजिटल डेस्क, न्यूयॉर्क। मेलबर्न ओलंपिक 1956 में तीन स्वर्ण पदक जीतने वाले फरार्टा धावक बॉबी जोए मोरो का निधन हो गया है। वह 84 साल के थे। उनके परिवार ने बताया कि मोरो ने टेक्सास स्थित सेन बेनिटो में अंतिम सांस ली। उन्हें 1950 के दशक के महान धावकों में से एक माना जाता है। मोरो ने 1955 में एमेच्योर एथलेटिक यूनियन में खिताब जीता था और अगले ही साल उन्होंने अपने खिताब का बचाव भी किया था।

मेलबर्न ओलंपिक 1956 में उन्होंने तीन स्वर्ण पदक अपने नाम किए थे। इनमें 100 मीटर, 200 मीटर और चार गुणा 100 मीटर के स्वर्ण पदक शामिल हैं। मोरो ने मेलबर्न ओलंपिक में तीन स्वर्ण पदक जीतकर अमेरिका के दिग्गज एथलीट जेसी ओवेन्स की बराबरी की थी। ओवेन्स ने 1936 ओलंपिक में तीन स्वर्ण पदक जीते थे। मोरो ने 1958 में एथलेटिक्स से संन्यास ले लिया था। उन्होंने 1960 में कुछ समय के लिए वापसी की थी लेकिन अमेरिका की ओलंपिक टीम में जगह बनाने में असफल रहे थे।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
3 Gold Winner Moro dies in Melbourne Olympics
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2XkEU4f

No comments:

Post a Comment