Saturday, May 2, 2020

रिजिजू ने कहा, जमीनी स्तर पर फुटबाल को आगे ले जा रहे

https://ift.tt/2VVc0XC

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने देशभर के करीब 700 कोच को शुक्रवार को आनलाइन संबोधित किया। इन प्रशिक्षकों में भारतीय फुटबाल टीम के कोच इगोर स्टीमाक और ज्लाटको डालिक भी शामिल थे, जिनकी कोचिंग में क्रोएशिया की टीम 2018 फीफा विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी। इस आनलाइन सेशन का आयोजन भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) और भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के संयुक्त प्रयास से किया गया था।

इस अवसर पर रिजिजू ने कहा, स्कूल स्तर पर फुटबाल की शुरुआत और स्थानीय फुटबाल लीग का आयोजन करना, देश भर के बच्चों में खेल के प्रति रुचि पैदा करने का एक तरीका है। एक बार जब हम खेल को बड़े पैमाने पर आधार बनाते हैं, तो हम प्रतिभा की खोज शुरू कर सकते हैं और एलीट फुटबाल खिलाड़ियों को सामने ला सकते हैं। रिजिजू ने इस सपने को पूरा करने के लिए राज्य और जिला स्तर पर मजबूत फुटबाल संघों की स्थापना की आवश्यकता पर जोर दिया।

खेल मंत्री ने कहा, सरकार के रूप में, हम यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि सभी संसाधन उपलब्ध कराए जाएं और पर्याप्त वित्तीय सहायता दी जाएगी, लेकिन हमें राज्य और जिला स्तर पर फुटबाल को लोकप्रिय बनाने और अधिक प्रतिभाओं को आकर्षित करने के लिए अधिक से अधिक टूर्नामेंटों के आयोजन करने की आवश्यकता है। हमें सभी स्तरों पर प्रायोजकों की भी आवश्यकता है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Rijiju said, taking football forward at ground level
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2WfKx1W

No comments:

Post a Comment