डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत ने गुरुवार को खाड़ी देशों के कुछ ट्विटर हैंडल के जरिये मुसलमानों की स्थिति को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों को अपने खिलाफ दुष्प्रचार करार दिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने दुष्प्रचार की कड़ी भर्त्सना करते हुए कहा कि खाड़ी देशों के साथ भारत के संबंध बेहद मजबूत हैं।
खाड़ी देश भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करते। ऑनलाइन मीडिया ब्रीफिंग के दौरान उन्होंने कहा, 'आप लोग जो देख रहे हैं वह कुछ लोगों द्वारा किया जाने वाला दुष्प्रचार है। इस प्रकार के ट्वीट खाड़ी देशों के साथ हमारे द्विपक्षीय संबंधों का कतई निर्धारण नहीं कर सकते। वास्तविक तस्वीर इससे अलग है।'
उल्लेखनीय है कि ख्राड़ी देशों के कुछ लोगों ने ट्वीट करते हुए यह अफवाह फैलाने की कोशिश की थी कि भारत में कोरोना संक्रमण को फैलाने के लिए मुसलमानों को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। साथ ही उन्हें निशाना भी बनाया जा रहा है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2zN8whu
.
No comments:
Post a Comment