Tuesday, April 28, 2020

Video Story: पेंटागन ने ऑफिशियली रिलीज किए UFO के तीन अनक्लासिफाइड वीडियो

https://ift.tt/2KFqJQe

डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। पेंटागन ने सोमवार को अनआइडेंटिफाइड फ्लाइंग ऑब्जेक्ट यानी यूएफओ के तीन अनक्लासिफाइड वीडियो ऑफिशियली रिलीज किए हैं। ये वीडियो कई साल से सर्कुलेट हो रहे थे जिन्हें नेवी पायलटों ने रिकॉर्ड किया था। रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता सू गफ के अनुसार, इनमें से एक वीडियो 2004 में जबकि दो अन्य वीडियो जनवरी 2015 में रिकॉर्ड किए गए थे। 2007 और 2017 में ये वीडियो लीक हो गए थे।

2004 की घटना पैसेफिक में  लगभग 100 मील की दूरी पर हुई थी जिसे पहली बार 2017 में न्यूयार्क टाइम्स में रिपोर्ट किया था। दो फायटर पायलटों को इसकी जांच के लिए भेजा गया था। नौसेना के पायलटों को पानी से लगभग 50 फीट ऊपर 40 फीट लंबी एक वस्तु दिखाई दी। जबकि 2015 की दो घटनाओं में पानी के ऊपर तेजी से उड़ती एक वस्तु देखी गई थी जो हवा की विपरीत दिशा में तेजी से उड़ रही थी। नेवी के पांच पायलटों ने इसे स्पॉट किया था।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Pentagon formally releases 3 Navy videos showing "unidentified aerial phenomena
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3aIbMY8

No comments:

Post a Comment