Monday, April 27, 2020

Coronavirus: मौलाना साद का कोरोना टेस्ट निगेटिव, वकील पुलिस के संपर्क में

https://ift.tt/2x9Or3U

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। होम क्वारंटाइन में रह रे तबलीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद कांधलवी की कोरोना टेस्ट निगेटिव आई है। उसकी जांच एक प्राइवेट लैब में की गई। सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी।

जमात के निजामुद्दीन मरकज का मुखिया इन दिनों विवादों के घेरे में है क्योंकि कोरोना संकट के इस दौर में उसने अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया था। उस पर कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है जिसकी जांच की जा रही है। साद के वकील फुजैल अहमद अयूबी ने कहा कि वे लोग पुलिस जांच में सहयोग कर रहे हैं और अभी पुलिस ने मौलाना साद को जांच में शामिल होने के लिए नहीं कहा है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Maulana Saad's corona test negative, lawyer in touch with police
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/358ViqR

No comments:

Post a Comment