Tuesday, April 28, 2020

Coronavirus in India: देश में अब तक 934 की मौत और संक्रमितों की संख्या 29 हजार पार, दिल्ली में आज से प्लंबर-इलेक्ट्रिशियन की दुकानें खुलेंगी

https://ift.tt/3cQVHAX

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में 24 मार्च से लॉकडाउन लगा हुआ है और सरकार तमाम तरह के प्रयास कर रही है। बावजूद इसके देश में कोरोना वायरस के मरीजों और संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। देश में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 28 हजार के पार हो गई है, जबकि 934 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं दिल्ली में आज से इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर और वॉटर प्यूरिफायर के मैकेनिक को भी छूट दी गई है। दिल्ली सरकार ने अपने आदेश में स्टूडेंट के लिए एजुकेशनल बुक स्टोर और इलेक्ट्रिक फैन की दुकान को भी खोलने की इजाजत दी है।

भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार मंगलवार सुबह 8 बजे तक भारत में संक्रमण के कुल 29,435 मामले हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 934 पहुंच गई है। इसके अलावा 6,869 लोग स्वस्थ हुए हैं और 21,632 लोग कोरोना के कारण अस्पतालों में भर्ती हैं। भारत में संक्रमण के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में हैं। यहां संक्रमण के 8,590 मामले हैं जबकि राज्य में 369 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में दूसरे स्थान पर गुजरात है। यहां संक्रमण के मामले 3,548 हैं। साथ ही 162 लोगों की मौत हुई है। तीसरे स्थान पर राजधानी दिल्ली है। जहां संक्रमण के मामले 3,108 हैं और मरने वालों की संख्या 54 है। मरने वालों की संख्या मध्यप्रदेश में तुलनात्मक रूप से अधिक है। यहां मरने वालों की संख्या 110 है और 2,168 लोग संक्रमित हो चुके हैं।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Coronavirus update news in India
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3bMw1Fm

No comments:

Post a Comment