Tuesday, April 28, 2020

फुटबॉल दोबारा शुरू होने पर फीफा ने रखा प्रत्येक मैच 5 सब्सीट्यूशन का प्रस्ताव

https://ift.tt/2VHELaw

डिजिटल डेस्क, लंदन। कोविड-19 के बाद फुटबाल शुरू होने पर खिलाड़ियों पर पड़ने वाले अतिरिक्त बोझ को ध्यान में रखते हुए फीफा ने हर मैच पांच सब्सीट्यूशन का प्रस्ताव रखा है। इस समय कोविड-19 के कारण विश्व के अधिकतर हिस्सों में फुटबाल रुका हुआ है। ऐसे में जब खिलाड़ी लंबे समय बाद ब्रेक से लौटेंगे और मैच जल्दी-जल्दी होंगे क्योंकि लीगों को उस समय की भरपाई करनी होगी, जो समय नष्ट हुआ है। इसीलिए फीफा ने यह प्रस्ताव रखा है।

स्काई स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक, फीफा के इस प्रस्ताव को अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल संघ बोर्ड (आईएफएबी) से मंजूरी लेनी होगी। फीफा के प्रवक्ता ने कहा, जब टूर्नामेंट शुरू होंगे तब टूर्नामेंट को कैलेंडर के हिसाब से कम समय मिलेगा, क्योंकि काफी तादाद में लगातार सप्ताह तक मैच खेले जाएंगे। खिलाड़ियों की सुरक्षा फीफा की सबसे बड़ी प्राथमिकता है। एक चिंता यह है कि लगातार मैच होने के कारण खिलाड़ियों के चोटिल होने का जोखिम बढ़ जाएगा।

उन्होंने कहा, इसी कारण फीफा ने अस्थायी तौर पर ज्यादा से ज्यादा सब्सीट्यूशन लागू करने का प्रस्ताव रखा है। अभी तक पांच से कम सब्सीट्यूशन की मंजूरी है लेकिन अब हमने प्रस्ताव रखा है कि एक मैच में पांच सब्सीट्यूशन का उपयोग करने की मंजूरी दी जाए, साथ ही अतिरिक्त समय में अतिरिक्त सब्सीट्यूशन। फीफा के प्रस्ताव में मौजूदा सीजन के अलावा 2020-21 सीजन शामिल है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
FIFA proposes 5 submissions every match when football starts again
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2xRUNp7

No comments:

Post a Comment