Tuesday, April 28, 2020

मजबूत शुरूआत के बाद शेयर बाजार में आई कमजोरी, सेंसेक्स 32000 के नीचे

https://ift.tt/3bMHRj4

मुंबई, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। घरेलू शेयर बाजार की शुरूआत तेजी के साथ हुई। सेंसेक्स 32000 के ऊपर खुला और निफ्टी की भी शुरुआत 9300 के ऊपर हुई लेकिन बिकवाली के दबाव में जल्द ही दोनों संवेदी सूचकांक फिसल गए। सेंसेक्स और निफ्टी में लाल निशान के साथ कारोबार चल रहा था।

सुबह 9.50 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 19.29 अंकों की गिरावट के साथ 31723.79 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 2.30 अंक फिसलकर 9280 पर बना हुआ था।

सत्र के आरंभ में बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 358.83 अंकों की बढ़त के साथ 32101.91 पर खुला और 32164.65 तक उछला। मगर बाद में फिसलकर 31700.51 पर आ गया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 107.50 अंकों की तेजी के साथ 9389.80 पर खुला और 9402.55 तक उछला। लेकिन बाद में फिसलकर 9277.55 पर आ गया।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Weakness in stock market after strong start, Sensex below 32000
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3aE20WV

No comments:

Post a Comment