Tuesday, April 28, 2020

कोरोनावायरस के कारण फ्रेंच फॉमूर्ला 1 ग्रां प्री रद्द

https://ift.tt/3aL7n6O

डिजिटल डेस्क, पेरिस। कोरोना वायरस महामारी के कारण इस साल ले कास्टेलेट में 28 जून को होने वाली फ्रेंच फॉमूर्ला 1 ग्रां प्री रेस को रद्द कर दिया गया है। आयोजकों ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कारण मौजूदा हालात को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। फॉमूर्ला वन की इस साल की यह दसवीं रेस है जिसे कोविड-19 के कारण या तो रद्द कर दिया गया है या फिर उसे स्थगित करना पड़ा है।

इससे पहले, आस्ट्रेलिया और मोनाको की रेस को पहले ही रद्द किया जा चुका है जबकि बहरीन, चीन, वियतनाम, नीदरलैंड, स्पेन, अजरबेजान और कनाडा ग्रां प्री रेस को स्थगित कर दिया गया है। कोरोनावायरस के कारण फ्रांस में पिछले 24 घंटे के दौरान 369 लोगों की मौत हो चुकी है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
French Formula 1 Grand Prix canceled due to coronavirus
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3eWBtHI

No comments:

Post a Comment