Tuesday, April 28, 2020

एफ-1 आस्ट्रिया से कर सकता है सीजन की शुरुआत

https://ift.tt/2VHwfZ6

डिजिटल डेस्क, लंदन। फ्रांस की रेस को स्थगित करने के बाद फॉर्मूला-1 के मुखिया चेज कैरी ने कहा है कि वह जुलाई में आस्ट्रिया में सीजन की शुरुआत करना चाहते हैं। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, कैरी ने कहा, हमें इस ग्रीष्मकाल में अपनी रणनीति के आगे बढ़ने का भरोसा है। उन्होंने कहा कि पहली रेस तीन से पांच जुलाई के बीच हो सकती है।

उन्होंने कहा, सितंबर, अक्टूबर, नवंबर में हम यूरोशिया, एशिया और अमेरिका में रेस देखेंगे। दिसंबर में गल्फ में बहरीन में सीजन खत्म करेंगे इससे पहले अबु धाबी में फाइनल होगा। हम अपना अंतिम कैलेंडर जल्दी से जल्दी जारी करेंगे।

उन्होंने कहा, हमें उम्मीद है कि शुरुआती रेसें बिना दर्शकों के होंगी लेकिन साथ ही हमें यह भी उम्मीद है कि जैसे ही हम आगे बढ़ेंगे दर्शक आएंगे। हमें काफी चीजों पर काम करना है। सभी का स्वास्थ और सुरक्षा हमारी प्राथमिकता होगी और हम तभी आगे जाएंगे जब हमारे पास दोनों तरह के मुद्दों को सुलझाने की भरोसेमंद रणनीति होगी। इसी बीच हालांकि फ्रेंच फॉर्मूला-1 ग्रां प्री को रद्द कर दिया गया है। यह रेस 28 जून को ले कास्टेलेट में होनी थी। आयोजकों ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
F-1 can start the season with Austria
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3aGoM0j

No comments:

Post a Comment