नई दिल्ली, एएनआइ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। ये कंप्लेन प्रशांत पटेल नामक वकील ने की है।
राघव चड्ढा दिल्ली के राजेंद्र नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं। उन पर नोएडा के सेक्टर 20थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। कथित तौर पर राघव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली से पलायन करके घर जा रहे लोगों को पिटवा रहे हैं। राघव ने यह आरोप ट्वीट करके लगाया था। नोएडा पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद यह मुकदमा दर्ज किया है।
उधर, मनीष सिसोदिया ने भी योगी आदित्यनाथ पर राजनीति करने का आरोप लगाकर ट्वीट के जरिये निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट में कहा, 'मुझे बहुत दुःख है कि कोरोना महामारी के बीच बीजेपी नेता टुच्ची राजनीति पर उतर आए है। योगी आदित्यनाथ जी की सरकार ने आरोप लगाया है कि अरविंद केजरीवाल जी ने बिजली पानी काट दिया इसलिए लोग दिल्ली से जा रहे हैं। यह गम्भीरता से एक होकर देश को, बचाने का समय है, घटिया राजनीति का नहीं।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2UFkikK
.
No comments:
Post a Comment