डिजिटल डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया ICC विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में 8 मार्च को आमने-सामने होंगी। ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया है। उसने चार बार टूर्नामेंट का खिताब जीता है। वहीं भारतीय टीम पहली बार फाइनल में पहुंची है। भारत के लिए मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम को फाइनल में मात देना बेहद मुश्किल होगा। इस पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने गुरवार को विमेंस टीम को फाइनल के लिए मैसेज दिया है। उन्होंने कहा कि, दबाव के बारे में सोचने का कोई मतलब नहीं है, "बस मैदान पर उतरें और अपना सर्वश्रेष्ठ दें।
सचिन तेंदुलकर ने कहा, मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि वे बस एक साथ रहें। आपको बाहरी दुनिया के साथ समय बिताने की जरूरत नहीं है। यदि आप एक-दूसरे के साथ हैं और सकारात्मक बातें करते रहते हैं, क्योंकि हमारी टीम के साथ अच्छी चीजें हुई हैं। वहीं उन्होंने अपने प्रदर्शन से कई युवाओं को प्रेरित किया है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2PTjOWJ
.
No comments:
Post a Comment