काबुल, 6 मार्च (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अब्दुल्ला अब्दुल्ला शुक्रवार को गोलीबारी में बाल-बाल बच गए। यह गोलीबारी उनके सार्वजनिक कार्यक्रम में संबोधन के तुरंत बाद हुई।
एक सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस हमले में 18 लोग घायल हुए हैं।
टोलो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, अब्दुल्ला, पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई, हाई पीस काउंसिल के प्रमुख मोहम्मद करीम खलीली, सेकेंड डिप्टी चीफ एक्जिीक्यूटिव मोहम्मद मोहिक और कई अन्य राजनेताओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया, जो हिज्ब-ए-वहदत पार्टी के नेता अब्दुल अली मजारी की 25वीं बरसी पर आयोजित किया गया था।
मजारी, एक शिया हजारा नेता थे, जिनकी इसी दिन तालिबान ने 1995 में हत्या कर दी थी।
यह हमला सुबह 11.20 बजे हुआ। इस दौरान खलीली भाषण दे रहे थे।
घटना के तुरंत बाद मोहिक ने टोलो न्यूज से कहा कि अब्दुल्ला, करजई, और खलीली सुरक्षित हैं और अपने आवास पर लौट गए हैं।
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नुसरत रहीमी ने घायलों की पुष्टि की।
बंदूकधारियों ने पास एक निर्माणाधीन इमारत से हमला किया। किसी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
तालिबान ने एक बयान में कहा है कि उसका इस हमले से कोई लेना-देना नहीं है।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति अशरफ गनी ने नागरिक सभा पर हमले को लेकर गहरा दुख जताया है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2ICJ4fX
.
No comments:
Post a Comment