Sunday, March 29, 2020

स्पेन की राजकुमारी मारिया टेरेसा का कोरोना से निधन

https://ift.tt/340mqYI

वाशिंगटन डीसी, यूएसए, एएनआइ। बोर्बोन-परमा की स्पेनिश राजकुमारी मारिया टेरेसा की मौत कोरोनोवायरस से हो गई है। फॉक्स न्यूज के अनुसार, 86 वर्षीय मारिया स्पेन के राजा फेलिप VI की कजिन थीं। उनके भाई प्रिंस सिक्सटो एनरिक डी बोरबोन, ड्यूक ऑफ अरेंज्यूज़ ने फेसबुक पर घोषणा की है कि COVID ​​-19 की वजह से उनकी मृत्यु हो गई। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि मारिया टेरेसा का कोरोना के चलते पेरिस में 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।

राजकुमारी टेरेसा की मौत के कुछ हफ्तों बाद स्पेन के राजा फेलिप VI का टेस्ट हुआ जिसमें वह नेगेटिव पाए गए।

पीपल पत्रिका के अनुसार, 28 जुलाई, 1933 को जन्मी राजकुमारी मारिया टेरेसा ने फ्रांस में पढ़ाई की और पेरिस सोरबोन और मैड्रिड के कॉम्प्लूटेंस यूनिवर्सिटी में समाजशास्त्र की प्रोफेसर बन गई। वह अपने मुखर विचारों और एक्टिविस्ट काम के लिए जानी जाती थीं, जिसके कारण उनका उपनाम "रेड प्रिंसेस" पड़ा।

मैड्रिड में राजकुमारी के लिए अंतिम संस्कार सेवा शुक्रवार को आयोजित की गई थी। इस बीच, प्रिंस चार्ल्स कोरोनोवायरस से पॉजिटिव पाए गए और इस तरह वे पहले ब्रिटिश शाही बन गए जिन्हें कोरोना हुआ।

रविवार को सुबह तक स्वास्थ्य विभाग से मिले डाटा के अनुसार, देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्य 979 पहुंच गई है जबकि, 25 लोग इससे अपनी जान गंवा चुके हैं। 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Princess Maria Teresa of Spain becomes first royal to die from COVID 19
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2UsvxOB

No comments:

Post a Comment