Sunday, March 1, 2020

मुहिद्दीन यासीन ने मलेशिया के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली

https://ift.tt/2PDsQXw

कुआलालंपुर, 1 मार्च (आईएएनएस)। मलेशिया के गृह मामलों के पूर्व मंत्री मुहिद्दीन यासीन ने रविवार को मलेशिया के आठवें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मुहिद्दीन को महातिर मोहम्मद के 24 फरवरी के इस्तीफे के बाद प्रधानमंत्री बनाया गया। महातिर 2018 में हुए आम चुनावों के बाद से पद पर थे।

मुहिद्दीन के शपथ ग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण किया गया। उन्होंने पारंपरिक मलय परिधान पहन रखा था और नेशनल पैलेस में मलेशिया के किंग सुल्तान अब्दुल्ला सुल्तान अहमद शाह के सामने देश और जनता की सेवा करने का संकल्प लिया।

इस समारोह में मुहिद्दीन के राजनीतिक सहयोगियों ने भाग लिया।

72 वर्षीय मुहिद्दीन ने 2009 से 2015 तक पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रजाक की सरकार में उपप्रधानमंत्री के रूप में काम किया था।

उन्होंने महातिर के मंत्रिमंडल में गृह मंत्री के रूप में अपनी सेवा दी थी।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Muhiddin Yasin sworn in as new Prime Minister of Malaysia
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2VCNLxN

No comments:

Post a Comment