तेहरान, 28 मार्च (आईएएनएस)। ईरान के कुर्दिस्तान प्रांत की एक जेल से कम से कम 80 कैदी फरार हो गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने राज्य मीडिया के हवाला देते हुए बताया कि शुक्रवार को साक्वेज शहर में कैदी जेल तोड़कर फरार हो गए। दरअसल ये दंगा देश में तेजी से बढ़ते घातक कोरोनवायरस वायरस महामारी पर भड़का था।
19 मार्च को 20 से भी अधिक कैदी लोरेस्टन प्रांत की राजधानी खोरमाबाद शहर की एक जेल से भाग गए।
ईरान की न्यायपालिका ने पहले ही 85,000 कैदियों को जेल से कोरोनावायरस के प्रसार के खिलाफ एक निवारक उपाय के रूप में रिहा किया था।
घातक कोरोनवायरस द्वारा ईरान सबसे प्रभावित देशों में से एक है, जिसमें कुल संक्रमितों की संख्या शुक्रवार को 32,332 तक पहुंच गई, जिसमें 2,378 मौतें हुईं।
-- आईएएनएस
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2WQ5P8c
.
No comments:
Post a Comment