Monday, March 9, 2020

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज : श्रीलंका लेजेंड्स ने आस्ट्रेलिया लेजेंड्स को 7 रन से हराया

https://ift.tt/2TywHaG

मुम्बई, 9 मार्च (आईएएनएस)। नाथन रियरडन के 96 रनों की तूफानी पारी के बावजूद आस्ट्रेलिया लेजेंड्स को रविवार को यहां वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए अनअकेडमी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका लेजेंड्स के हाथों रोमांचक अंदाज में सात रन से हार का सामना करना पड़ा।

श्रीलंका लेजेंड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 161 रन का स्कोर बनाया और फिर आस्ट्रेलिया लेजेंड्स को 19.5 ओवर में 154 रन पर आल आउट कर दिया।

श्रीलंका लेजेंड्स से मिले 162 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलिया लेजेंड्स की शुरूआत खराब रही और टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाने के कारण लक्ष्य से दूर रह गई।

आस्ट्रेलिया लेजेंड्स के लिए रियरडन ने 53 गेंदों पर नौ चौके और पांच छक्के लगाए। रियरडन जब तक क्रिज पर थे तब टीम की जीत की उम्मीदें कायम थीं, लेकिन उनके आउट होते ही श्रीलंका लेजेंड्स ने जीत अपने नाम कर ली।

रियरडन के अलावा जेवियर दोहार्टी ने 15 और ब्रेड हैडिन ने 10 रन बनाए। बाकी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके। माइकल क्लिंगर ने शून्य, ट्रेविस बर्ट ने चार, मार्क कोरग्रोव ने एक, ब्रैड हॉज ने सात, शेन ली ने शून्य, जेसन क्रेजा ने छह और क्लिंट मैक्के ने आठ रन बनाए।

श्रीलंका लेजेंड्स के लिए कप्तान तिलकरत्ने दिलशान ने तीन और रंगना हेराथ और फरवेज महारूफ ने दो-दो जबकि चामिंडा वास और सचित्रा सेनानायके ने एक-एक विकेट लिए।

इससे पहले, श्रीलंका लेजेंड्स ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 161 रन का स्कोर बनाया। टीम के लिए रोमश कालूवितर्णा ने सबसे अधिक 30 जबकि चमारा कापूगेदारा ने 28 रन बनाए।

श्रीलंका लेजेंड्स टीम को कप्तान तिलकरत्ने दिलशान (18) और रोमेश कालूवितर्णा (30) ने अच्छी शुरूआत दिलाई। दोनों ने 3.4 ओवर में 34 रन जोड़े। दिलशान ने अपनी 14 गेंदों की पारी में चार चौके लगाए।

दिलशान के आउट होने के बाद आए मर्वन अट्टापट्टू (14) भी 51 के कुल योग पर जेवियर डोर्थी द्वारा बोल्ड किए गए।अब कालू का साथ देने चमारा कापूदेगारा (28) आए। दोनों सम्भलकर खेलते हुए स्कोर को 100 के करीब ले गए। कालू 98 के योग पर कालू आउट हो गए। कालू को मार्क कोसग्रोव ने पगबाधा आउट किया। कालू ने 26 गेंदों का सामना कर पांच चौके लगाए।

कालू के आउट होने के बाद कापूगेदारा 100 के कुल योग पर जेसन क्राजा का शिकार बन बैठे। उन्होंने 18 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाया। उपुल चंदाना (5) का विकेट 105 के कुल योग पर गिरा।

उनके अलावा सचित्रा सेनानायके ने 13 जबकि अजंता मेंडिस ने 17 रन बनाए। सेनानायके ने सात गेंदों पर एक चौके और एक छक्का लगाया जबकि मेंडिस ने 18 गेंदों पर दो चौके लगाए। फरवेज महरूफ 20 रनों पर नाबाद रहे।

आस्ट्रेलिया लेजेंड्स की ओर से डोर्थी, क्रेजा और ब्रैड हॉज ने दो-दो विकेट लिए।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Road Safety World Series: Sri Lanka Legends beat Australia Legends by 7 runs
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/38xjGCM

No comments:

Post a Comment