Saturday, March 7, 2020

बोर्ड पर आरबीआई के नियंत्रण बाद यस बैंक के शेयर 72 फीसदी टूटे

https://ift.tt/2InvMDV

मुंबई, 6 मार्च (आईएएनएस)। निजी ऋणदाता यस बैंक के शेयर मूल्य में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान लगभग तीन-चौथाई गिरावट दर्ज की गई। इससे पहले आरबीआई ने गुरुवार को यस बैंक के बोर्ड का नियंत्रण अपने हाथों में ले लिया था।

सुबह 11.37 बजे, यस बैंक के शेयर 72 प्रतिशत से अधिक गिरकर 10.20 रुपये प्रति शेयर पर आ गए।

एसबीआई बोर्ड ने सबसे बड़े ऋणदाता को पूंजी-विपन्न यस बैंक में निवेश करने को सैद्धांतिक मंजूरी दी थी।

केंद्रीय बैंक ने भी निजी ऋणदाता को तीन अप्रैल, 2020 तक की मोहलत दी है। प्रति जमाकर्ता बैंक से केवल 50 हजार रुपये की निकासी कर सकता है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Yes Bank shares break 72 percent after RBI control over board
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/32WjdJ5

No comments:

Post a Comment