Monday, March 9, 2020

महिला टी20 विश्व कप टीम में सिर्फ 1 भारतीय, शेफाली 12वीं खिलाड़ी

https://ift.tt/2xnMRLB

दुबई, 9 मार्च (आईएएनएस)। आईसीसी द्वारा चुनी गई महिला टी20 विश्व कप टीम में सिर्फ एक भारतीय को जगह मिली है। अंतिम एकादश में सबसे अधिक पांच खिलाड़ी पांच बार के चैम्पियन आस्ट्रेलिया की हैं।

पूनम यादव के रूप में इस टीम में भारत का एकमात्र प्रतिनिधित्व है। पूनम ने टूर्नामेंट में 11.90 के औसत से कुल 10 विकेट लिए हैं। 158.25के स्ट्राइक रेट से 163 रन बनाने वाले युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा को 12वें खिलाड़ी के तौर पर चुना गया है।

भारत को रविवार को मेलबर्न में हुएअ फाइनल में 85 रनों से हराकर पांचवीं बार खिताब जीतने वाले आस्ट्रेलिया की एलेसा हीली, बेर्थ मूनी, मेग लेनिंग, जेस जोनासेन और मेगान स्कुट को इस टीम में जगह मिली है।

इसके अलावा इंग्लैंड की चार खिलाड़ी-नैट स्कीवर, हीदर नाइट, सोफी एसलेस्टन, आन्या श्रुबसोल को टीम में शामिल किया गया है। लाउरा वूल्वारड्ट एकमात्र दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी हैं।

इयान बिशप, अंजुम चोपड़ा और लिसा स्टालेकर, पत्रकार राफ निकोल्सन और आईसीसी प्रतिनिधि होली कोल्वीन की सैलेक्शन समिति ने इन खिलाड़ियों का चयन किया।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Only 1 Indian in women's T20 World Cup squad, Shefali 12th player
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2TOQRfx

No comments:

Post a Comment