Saturday, March 28, 2020

कोविड-19 के दौरान आलोचना करने वालों को बीडब्ल्यूएफ ने लताड़ा

https://ift.tt/2JjBmaK

डिजिटल डेस्क, कुआलालम्पुर। विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) के महासचिव थॉमस लैंड ने उन खिलाड़ियों को आड़े हाथों लिया है जिन्होंने कोविड-19 के दौरान महासंघ की आलोचना की थी। कोविड-19 के दौरान भी बीडब्ल्यूएफ ने अपने कई टूर्नामेंट जारी रखे थे जिसमें से एक था ऑल इंग्लैंड ओपन टूर्नामेंट। इसी कारण बीडब्ल्यूएफ को काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी।

लैंड ने एक ओपन लेटर में लिखा है, यह देखना बेहद दुखद है कि मुश्किल समय में भी बैडमिंटन समुदाय के सदस्यों ने बीडब्ल्यूएफ की गंभरीता और मंशा की आलोचना की। हमारी प्राथमिकता हमेशा खिलाड़ियों की सुरक्षा और स्वास्थ रहा है। बयान के मुताबिक, हालांकि इसी समय हम अपने टूर्नामेंट्स को रद्द करने को लेकर चिंतित हैं और साथ ही इस बात से भी चिंतित हैं कि इसका खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों पर क्या असर पड़ेगा। भारत के शीर्ष खिलाड़ियों सायना नेहवाल, किदाम्बी श्रीकांत, पारूपल्ली कश्यप, एच.एस. प्रणॉय ने बीडब्ल्यूएफ की आलोचना की थी।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
BWF lashes out at critics during Kovid-19
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3aj1PRD

No comments:

Post a Comment