Saturday, March 28, 2020

कोविड-19 : डायमंड लीग ने 3 और ट्रैक प्रतियोगिताओं को स्थगित किया

https://ift.tt/2xtaJNS

स्टॉकहोम, 28 मार्च (आईएएनएस)। डायमंड लीग ने कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए मई में होने वाले अपने तीन और एथलेटिक ट्रैक प्रतियोगिताओं को स्थगित कर दिया है।

डायमंड लीग ने इससे पहले, पिछले सप्ताह ही चीन और कतर में होने वाले प्री-सीजन ट्रैक प्रतियोगिताओं को स्थगित कर दिए थे। ये प्रतियोगिताएं 24 मई को स्टाकहोम, 28 मई को नेपल्स और रोम तथा 31 मई को मोरक्को के रबात में होनी थी।

डायमंड लीग ने एक बयान में कहा, यह सभी संबंधित पक्षों के साथ बातचीत के बाद लिया गया है। कोविड-19 के फैलने और कुछ समय के लिए यात्रा प्रतिबंध लागू होने की उम्मीद है। इसलिए एथलीटों की सुरक्षा ने प्रतियोगिताओं को योजनाबद्ध रूप से आयोजित करना असंभव बना दिया है।

साल की जिन पहली छह प्रतियोगिताओं को स्थगित किया गया है उनमें केवल शंघाई प्रतियोगिता की नई तारीख तय की गई है।

- - आईएएनएस



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Kovid-19: Diamond League postponed 3 more track competitions
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/39kDKZf

No comments:

Post a Comment