Sunday, February 2, 2020

Delhi Assembly Elections: दिल्ली वालों के लिए कांग्रेस के 'दिल' में क्या ? आज जारी होगा घोषणा पत्र

https://ift.tt/38YjFYV

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधान सभा चुनाव (Delhi Assembly Elections) को लेकर कांग्रेस पार्टी आज अपना घोषणा पत्र (Election manifesto) जारी करेगी। इसके साथ ही दिल्ली वासियों के लिए कांग्रेस का विजन स्पष्ट हो जाएगा। चुनावी रैलियों में बीजेपी और आम आदमी पार्टी की बड़ी-बड़ी घोषणाएं के बीच कांग्रेस भी दिल्ली वासियों से लुभावने वादे कर सकती है। 

माना जा रहा है कि घोषणा पत्र में दिल्ली के विकास के मुद्दे सहित कई और महत्वपूर्ण बिंदुओं को शामिल किया जाएगा। दिल्ली के राजीव भवन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल, आनंद शर्मा, प्रदेश प्रभारी पीसी चाको, अजय माकन, सुभाष चोपड़ा, कुलदीप सिंह नागरा सहित अन्य अन्य नेता पार्टी का घोषणा पत्र जारी करेंगे।

यह भी पढ़ें: देश के गद्दारों को, गोली मारो....को बयान देकर मुसीबत में फंसे अनुराग ठाकुर

गौरतलब है कि कांग्रेस से पहले दिल्ली में आम आदमी पार्टी को कड़ी टक्कर दे रही है बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र ‘दिल्ली संकल्प पत्र’ जारी किया और गरीबों के लिए दो रुपये प्रति किलो के भाव से अच्छा आटा और हर घर को स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति करने का वादा किया है। इसके साथ ही केंद्र सरकार के जल जीवन मिशन की तर्ज पर पार्टी हर परिवार को स्वच्छ पेयजल भी देगी। आयुष्मान भारत और किसान सम्मान निधि को भी लागू करने का वादा किया है। रोजगार बढ़ाने के लिए पार्टी सभी सरकारी रिक्त पदों पर भर्ती करेगी।

इन मुद्दो पर रहेगा फोकस
कांग्रेस दिल्ली वासियों को आम आदमी पार्टी की तर्ज पर मुफ्त बिजली देने का ऐलान कर सकती है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस अपने चुनावी घोषणा पत्र में 600 यूनिट तक मुफ्त बिजली, पेंशन में बढ़ोतरी, अनधिकृत कॉलोनियों के नियमित करने में 7 ए की अड़चन दूर करने जैसे कई अहम वादे करेगी। बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से 66 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारा है। 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Congress Manifesto Congress to release their manifesto for Delhi Elections 2020 Delhi Assembly Election 2020
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2Ut0yCD

No comments:

Post a Comment