Wednesday, February 26, 2020

उरुग्वे के साथ खेलना जारी रखेंगे मिडफील्डर अल्वारो

https://ift.tt/2Pm3AF8

डिजिटल डेस्क, मोंटेवीडियो (उरुग्वे)। अनुभवी मिडफील्डर इगिडियो अरेवालो अपने देश उरुग्वे लौट आए हैं और देश की दूसरी डिविजन के क्लब सुड अमेरिका के साथ खेलना जारी रखेंगे। मोंटेवीडियो स्थिति क्लब ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, 38 साल के इस खिलाड़ी ने मैक्सिको की पहली डिवीजन के क्लब टामाउलीपस के साथ रिश्ता तोड़ दिया था और तब से वे खाली हैं।

वह 2010 में पेनारोल से खेलने के लिए रवाना होने के साथ ही उरुग्वे छोड़ गए थे। क्लब ने एक आधिकारिक बयान में कहा है, हम आपका सुड अमेरिका में स्वागत करते हैं। यह खिलाड़ी अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए 90 मैच खेल चुका है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Midfielder Alvaro will continue playing with Uruguay
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2vicqge

No comments:

Post a Comment