Thursday, February 27, 2020

आजम खान, उनकी पत्नी और बेटे को सीतापुर जेल भेजा गया

https://ift.tt/2Vr05kP

सीतापुर, 27 फरवरी (आईएएनएस)। रामपुर में बुधवार को जालसाजी के मामले में आत्मसमर्पण करने वाले समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान को गुरुवार की सुबह सीतापुर जेल में स्थानांतरित कर दिया गया है।

उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम को भी सीतापुर जेल में भेज दिया गया है।

खान परिवार को रामपुर जेल से गुरुवार तड़के 4.30 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच सीतापुर रोड लाया गया।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, रामपुर में राजनेताओं के समर्थकों द्वारा प्रदर्शन को लेकर बनाई जा रही योजना की रिपोर्ट के मिलने के मद्देनजर उन्हें स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया।

एक अधिकारी ने कहा, सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव के गुरुवार को रामपुर आने की संभावना थी, ऐसे में वहां कानून व्यवस्था बाधित होती।

इससे पहले खान परिवार को बरेली में स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन बाद में फैसला बदल दिया गया और उन्हें सीतापुर लाया गया।

गौरतलब है कि अब्दुल्ला आजम के दो जन्म-प्रमाण पत्र के जालसाजी मामले में गैर-जमानती वारंट जारी होने के बाद आजम खान, उनकी पत्नी और बेटे ने आत्मसमपर्ण कर दिया था।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Azam Khan, his wife and son were sent to Sitapur Jail
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3a9Yjsl

No comments:

Post a Comment