Sunday, February 2, 2020

रावलपिंडी टेस्ट के लिए मुस्ताफिजुर को नहीं मिली बांग्लादेश टीम में जगह

https://ift.tt/31gCq7q

रावलपिंडी, 2 फरवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान के साथ साथ फरवरी से यहां शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच के लिए तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को बांग्लादेशी टीम में जगह नहीं मिली है।

रहमान को भारत के साथ नवम्बर में हुई टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था लेकिन वह खराब फार्म के कारण नहीं खेल सके थे।

आईसीसी ने बांग्लादेश के मुख्य चयनकर्ता मिन्हाजुल अबेदीन के हवाले से लिखा है, मुस्ताफिजुर को खराब फार्म के कारण टेस्ट टीम से हटा दिया गया है।

इस मैच के लिए ओपनर इमरुल कायेस, शादमान इस्लाम और स्पिनर मेहेदी हसन को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है। अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान जाने से इंकार कर दिया था।

तमीम इकबाल की हालांकि टीम में वापसी हुई है। वह बच्चे के जन्म के कारण भारत के साथ हुई टेस्ट सीरीाज में नहीं खेल सके थे। बीसीबी ने इस मैच के लिए नजमुल हुसैन और सौम्य सरकार को भी वापस बुलाया है।

बांग्लादेश टीम चार फरवरी को रावलपिंडी के लिए रवाना होगी।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Mustafizur did not get a place in Bangladesh team for Rawalpindi Test
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/39bIPnl

No comments:

Post a Comment